पिता के नाम वाले फर्जी Twitter अकाउंट से हो रही CBI जांच की मांग
नई दिल्ली/पटना । बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कई अभिनेता और राजनेता इस मामले की CBI जांच की मांग कर चुके हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बीच सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के नाम से एक Twitter अकाउंट के पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लिखा गया है कि वे सुशांत के सुसाइड केस के मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले हैं। वास्तव में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ट्विटर पर नहीं है और इस अकाउंट से उनका कोई लेनादेना नहीं है।
अब ये साफ हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम वाला यह फेक अकाउंट है। इस फेक अकाउंट के जरिए सुशांत के सुसाइड केस की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। समाचार एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि केके सिंह ट्विटर पर नहीं हैं। उन्होंने इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाने वालों को ऐसी हरकत बंद करने का अनुरोध किया है। परिवार की तरफ से 27 जून के बाद से सुशांत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। परिवार इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच में कोई बाधा नहीं चाहता है।
केके सिंह के नाम से यह ट्विटर अकाउंट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कुछ दिनों बाद बनाया गया था। इस अकाउंट के माध्यम से कहा जा रहा है कि उनके बेटे की आत्मा रो-रो कर सीबीआई जांच की मांग कर रही है। वे सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने वाले हैं। इसके अलावा वे करण जौहर, सलमान खान और अन्य कई लोगों के खिलाफ मुहिम चलाने जा रहे हैं।