November 15, 2024

Gumraah Movie Review : मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस में ‘गुमराह’ होने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक Aditya Roy Kapur और Mrunal Thakur की फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘गुमराह’ (Gumraah) साल 2019 में आई तमिल फिल्म ‘थडम’ की रिमेक है। यह एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें मृणाल ठाकुर ने एक जाबांज पुलिस अफसर का रोल निभाया है। वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने से पहले जानें इसका रिव्यू

कैसी है फिल्म की कहानी

एक व्यक्ति की हत्या की जांच के दौरान, पुलिस को दो संभावित संदिग्ध मिलते हैं, जो हमशक्ल है लेकिन एक दूसरे को नहीं जानते। हालांकि, जब नए तथ्य सामने आते हैं तो मामला पेचीदा हो जाता है। फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) में खासतौर पर सेकंड हाफ में इन्वेस्टिगेशन के रूप में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। मगर इतना होने के बावजूद भी फिल्म आप को इंप्रेस नहीं करती है। कुछ कमी खलती है क्योंकि फिल्म में दो आदित्य कपूर हैं और दोनों कि अपनी कहानी है जो दर्शकों को गुमराह जरूर करती है मगर कभी-कभी इतना कन्फ्यूजिंग है कि जब आप एक ट्रैक फॉलो करते हो दूसरा आपको कहीं और ले जाता है। शायद निर्देशक का उद्देश्य भी कुछ ऐसा है।

गुमराह का प्लॉट इंगेजिंग है, नयापन है, लेकिन इसकी स्क्रीनप्ले में कमी खलती है। एक आम आदमी के लिए यह समझना बेहद मुश्किल बना देती है कि वास्तव में क्या हो रहा है? अब पर्दे पर कौन है- अर्जुन या रोनी? सिर्फ दोनों के बात करने के अंदाज में फर्क है।

डायरेक्टर

फिल्म के निर्देशक हैं वर्धन केतकर जिन्होंने अब तक कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है और ‘गुमराह’ उनकी पहली फुल फीचर फिल्म है। इस लिहाज से वरदान का काम अच्छा है।

फिल्म की कास्ट

वेब सीरीज ‘नाइट मैनेजर’ के बाद आदित्य रॉय कपूर काफी चर्चा में है। आदित्य फिल्म में काफी हैंडसम लगे हैं और काम भी अच्छा किया है। मृणाल ठाकुर ने पहली बार पुलिस का किरदार निभाया है और उनकी कोशिश काफी अच्छी है। ‘सीता रामम’ में उन्हें एक अलग अवतार में देखा गया था लेकिन यहां उन्होंने एक पुलिसवाले के किरदार में खुद को साबित किया है। रोनित रॉय ने हमेशा की तरह अपने काम के साथ जस्टिस किया है।

निष्कर्ष

एंकरिंग स्क्रिप्ट होने के बावजूद दर्शकों को गुमराह करने में कामयाब होती है।
‘गुमराह’ एक क्राईम थ्रिलर सस्पेंस है तो लोग सस्पेंस को ट्रैक करना चाहते हैं लेकिन जब पहले से ही एक रीमेक है और कई लोगों ने हमको देख लिया है तो फिर सस्पेंस का मजा खत्म हो जाता है।
जिन्होंने तमिल फिल्म नहीं देखी है उनके लिए यह प्लॉट नया जरूर है।

error: Content is protected !!