December 27, 2024

‘दिल बेचारा’ का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर

dil bechaara

मुंबई।  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

हालांकि फिल्म का एक नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसके साथ बताया गया कि फिल्म ट्रेलर कल यानी 6 जुलाई को रिलीज होगा। 

फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर नए पोस्टर को शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। 

बता दें कि संजना इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

सुशांत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार.”

https://www.instagram.com/p/CCQP6CrgTbg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

तो वहीं संजना ने लिखा, “मैनी के बिना किजी पूरी तरह अधूरी है. ये मेरा सबसे फेवरेट शॉट है.” 

https://www.instagram.com/p/CCQPbARFW7J/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

बता दें, फिल्म में सैफ अली खान कैमियो के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में संगीत का निर्माण संगीतकार एआर रहमान और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने किया है.

मालूम हो, सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण एक्टर का डिप्रेशन में होना बताया गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

error: Content is protected !!