‘हे माता पार्वती ये क्या पहना है…’, सोनारिका भदौरिया के हुस्न से चढ़ा गोवा का पारा और टूटा थर्मामीटर, सब हैरान

मुंबई। टीवी की दुनाया की मशहूर अदाकारा, जिन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी, वह कोई और नहीं बल्कि हैं सोनारिका भदौरिया। उन्होंने फरवरी में ही अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। 32 साल की एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से आपने दिलकश अंदाज का जादू इंटरनेट पर बिखेर दिया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।
सोनारिका भदौरिया की ‘देवों के देव… महादेव’ में मोहित रैना के साथ जोड़ी खूब पसंद की गई थी। इसके बाद इन्होंने आखिरी बार ‘इश्क में मरजावां’ किया था। फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी ये अपने अभिनय का जादू चला चुकी हैं। फिलहाल गोवा से स्वीमिंग पूल के पास से कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अलग-अलग पोज दे रही हैं। पीले रंग के आउटफिट में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
सोनारिका भदौरिया की फोटो पर रिएक्शन
सोनारिका भदौरिया की फोटो देखकर लोगों का रिएक्शन आया है। एक यूजर ने पूछा, ‘क्या हम आपके कमबैक करने की उम्मीद कर सकते हैं?’ एक ने कहा, ‘एकदम आप फरिश्ता लग रही हैं।’ एक ने कहा, ‘हे माता पार्वती यह कैसा वस्त्र पहनी है आप?’ एक ने कहा, ‘पार्वती माते ये सब क्या देखना पड रहा है।’ एक ने लिखा, ‘एकता आंटी इसको नागिन के लिए ले लो। परफेक्ट है प्लीज।’ एक ने कहा, ‘नजर ही नहीं हटा पा रहा हूं।’
सोनारिका भदौरिया के पति
सोनारिका भदौरिया ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से 18 फरवरी 2024 को शादी की थी। 9 साल ये रिलेशनशिप में थे। और अब पति-पत्नी हैं। एक्ट्रेस टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्ट में 6वें (2017) और 9वें (2018) नंबर पर थीं।