December 22, 2024

Ranbir Kapoor के साथ बीच पर देखे जाने के बाद जब Katrina Kaif ने मीडिया को लिखी थी चिट्ठी

katrina-kaif-and-ranbir-kapoor-tipop

मुंबई। Katrina Kaif और Ranbir Kapoor ने एक दूसरे को करीब छह साल तक डेट किया और फिर अपने रास्ते अलग कर लिए। अलग होने की वजह क्या थी ये दोनों ही जानते हैं। दोनों जब एक – दूसरे को डेट कर रहे थे तो पूरे वक्त खबरों में रहते थे और मीडिया भी उनके साथ दिखने के मौकों को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता था। दोनों की कई मुलाकातें तमाम फिल्मी वेबसाइट्स और अखबारों में दिखी हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी जब ये प्रेमी जोड़ा Ibiza गया था छुट्टियां मनाने और वहां किसी ने इनके फोटो खींच लिए। 
स्पेन से आए इन फोटोज ने इंटरनेट हिला दिया था। इन तस्वीरों की चर्चा ने katrina kaif को बुरी तरह परेशान कर दिया था। उन्हें यह बुरा लग रहा था कि प्रेस ने उनकी निजता का उल्लंघन किया है। इसी वजह से उन्होंने अपनी भड़ास निकलने के लिए मीडिया को ओपन लेटर लिखा था।
कटरीना ने लिखा था ‘यह फोटो तब खींची गई जब मैं छुट्टियों पर थी। इसे खींचने वाले डरपोक ने बिना इजाजत हासिल किया और फिर इसका कमर्शियल उपयोग भी किया। पत्रकारों की एक प्रजाति होती है जो सभ्य होने और निजिता की हर रेखा को पार कर जाती है। इस तस्वीर ने ऐसे ही पत्रकारों की मदद की है। मैं हमेशा ही मीडिया के संपर्क में रही हूं और मेरे संबंध भी उनसे अच्छे हैं इसलिए इस तरह मनगढ़ंत लिखने की कोई वजह मुझे समझ में नहीं आती है।’
बता दें कि कटरीना और रणबीर में प्यार फिल्म तब खत्म हुआ जब दोनों को ‘जग्गा जासूस’ के लिए प्रमोशन करना था। इस दौरान दोनों चुप अपने रिश्ते के बारे में चुप ही रहे। एक वक्त तो दोनों एक ही फ्लैट में किराए से रहा करते थे। अब तो दोनों में बात भी बंद है और रणबीर फिलहाल आलिया भट्ट के साथ देखे जा रहे हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!