March 26, 2025

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट

mano
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सेंट्रल एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी, जिसमें उनके पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. फोरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत को जहर देने और गला घोंटने वाले दावों को खारिज कर दिया गया था. सीबीआई ने सुशांत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड की भी जांच की थी. अब 4 साल बाद सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सुशांत को राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट की छत से लटका पाया गया था. वह (34) वर्ष के थे.

CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
सीबीआई ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सीबीआई ने मुंबई की स्पेशल अदालत के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए. बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे से पैसे ऐंठे हैं और उसका फायदा उठाया है. सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था. पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था.

रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
राजपूत की मौत के करीब पांच साल बाद आई क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया कि एक्टर की मौत आत्महत्या से हुई थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी. सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिसमें पाया गया हो कि सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया गया और इस केस में अब रिया को क्लीन चिट दे दी गई है. रिया चक्रवर्ती के वकील ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का आभार व्यक्त किया, उन्होंने मामले के सभी पहलुओं की गहरी जांच करने के लिए एजेंसी को धन्यवाद दिया.

सुशांत की पूर्व की मैनेजर के केस पर होगी सुनवाई
इस बीच सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से जुड़े मामले में उनके पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की जांच और आदित्य ठाकरे समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दिशा 8 जून, 2020 को मृत पाई गई थीं, इससे कुछ दिन पहले सुशांत मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में लटके पाए गए थे. सालियान के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट 2 अप्रैल को करेगा.

सुशांत का करियर
सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उनका पहला टीवी शो किस देश में है मेरा दिल था. उन्हें एकता कपूर के पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल से पहचान मिली, इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे थी. इसके बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर कदम रखा और काई पो चे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया. उन्हें बड़ी सफलता एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने के बाद मिली. एक्टर को आखिरी बार निर्देशक मुकेश छाबड़ा की फिल्म दिल बेचारा में संजना सांघी के साथ देखा गया था.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version