December 30, 2024

Stree 2 Box Office Day 40 : ‘स्‍त्री 2’ की कमाई ने चौंकाया, पर 3 दिन बाद सरकटे के उड़ने वाले हैं तोते!

STRI

मनोरंजन डेस्क
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्‍त्री 2’ की बादशाहत बॉक्‍स ऑफिस पर सोमवार को भी कायम रही। हालांकि, इस हॉरर-कॉमेडी ने 40वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। लेकिन फिर भी यह करोड़ों में खेल रही है। यह फिल्‍म किसी ‘काले जादू’ से कम नहीं है, जिसका असर आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। करीब 60 करोड़ के बजट बनी इस फिल्‍म ने अब तक घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी लागत से 865% अध‍िक कमाई कर ली है और सबसे अध‍िक मुनाफा कमाने वाली हिंदी फिल्‍म बन चुकी है।

अमर कौश‍िक के डायरेक्‍शन में बनी ‘स्‍त्री 2’ सबसे अध‍िक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म की रेस में भले ही अभी ‘जवान’ से थोड़ी पीछे है। लेकिन सबसे अध‍िक मुनाफा कमाने वाली फिल्‍म जरूर बन गई है। यह भी चौंकाने वाली बात है कि रिलीज के 40वें दिन भी इस फिल्‍म ने करोड़ों में कारोबार किया है। अब यदि मंगलवार को भी यह 1 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर लेती है, तो 41वें दिन सबसे अध‍िक कमाई के ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

‘स्‍त्री 2’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 40
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्‍त्री 2’ ने अपने छठे सोमवार को देश में 1.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह बीते 40 दिन में फिल्‍म की अब तक की सबसे कम कमाई है। घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर ‘स्‍त्री 2’ ने 579.00 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि इसका वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 823.00 करोड़ रुपये हो गया है।

27 सितंबर को आ रही है ‘देवरा’
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि ‘स्‍त्री 2’ के पास खुलकर कमाई के लिए अब बस तीन दिन हैं। ऐसा इसलिए कि 15 अगस्‍त को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद अब तक सिनेमाघरों में इसके सामने कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई। लेकिन अब 27 सितंबर को जूनियर NTR, जान्‍हवी कपूर और सैफ अली खान की ‘देवरा’ रिलीज हो रही है। इससे ना सिर्फ ‘स्‍त्री 2’ को स्‍क्रीन्‍स का नुकसान होगा, बल्‍क‍ि दर्शक भी महीने पुरानी फिल्‍म छोड़ नई की ओर बढ़ेंगे।

error: Content is protected !!