January 9, 2025

छत्तीसगढ में बीएसएफ के 8 जवान सहित 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

covid

रायपुर । छत्तीसगढ में आज अभी तक कोरोना के  40 नये मरीज मिले हैं।  इसमें कांकेर के 8 बीएसएफ जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 3065 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 52 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में अब कुल एक्टिव केस 637 हो गये हैं। 

राज्य में आज सर्वाधिक 8 मरीज कांकेर से मिले हैं। सभी बीएसएफ के जवान बताये जा रहे हैं। जो अंतागढ़ कैंप के हैं। कांकेर के सीएमएचओ जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की हैं। 


वहीँ राजधानी रायपुर से आज 7 मरीज मिले हैं, जिनमें चार एम्स के स्वास्थ्य कर्मी और एक सांसद सुनील सोनी के पीएसओ शामिल हैं। बिलासपुर और बलरामपुर में 6-6, दंतेवाड़ा में 5, जगदलपुर और नारायणपुर में 3-3, राजनांदगांव में 2 नए मरीज मिले हैं।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!