October 22, 2024

CG : आंख का ऑपरेशन कराने पहुंचे 4 मरीजों की चली गई रोशनी, जिला अस्पताल में क्या हो रहा है?

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जिला अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन कराने पहुंचे 4 मरीजों को ऑपरेशन के बाद दिखना बंद हो गया. जांच-पड़ताल में यह बात समाने आयी कि जिनके आंखों की रोशनी गई है उनमें घातक इन्फेक्शन (Eye infection) पाया गया है. इस संक्रमण का नाम एंडोफ्थालमिटिस इंफेक्शन है. यह काफी खतरनाक संक्रमण है. वहीं अब धमतरी जिला अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई है, जब तक सैंपल रिपोर्ट रायपुर से नहीं आ जाती तब तक ऑपरेशन बंद रहेगा.

क्या है मामला?
धमतरी के जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद 4 मरीजों को दिखना बंद हो गया. उसके बाद इन चारों मरीज को अस्पताल में एडमिट करके रखा गया है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूर्यवंशी के अनुसार मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद दूसरे दिन आंखों की पट्टी खोली जाती है..इस दौरान मरीज के आंखों में अगर इंफेक्शन या संक्रमण होते हैं तो मरीज के आंखों से दिखाई देना बन्द हो जाता है. इसके साथ ही आंखों में ज्यादा दर्द होना जैसे लक्षण सामने आते हैं. जो काफी खतरनाक और घातक साबित हो सकते हैं. अगर आंखों में इस तरह का इंफेक्शन होता है और इसका तत्काल उपचार नहीं किया जाए तो आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा बना होता है.

2009 में बालोद में आया था ऐसा मामला
इस तरह के मरीज 2009 में बालोद जिला में भी पाये गये थे. ऐसे कई मरीज थे जिनकी आंखों की रोशनी भी चली गई थी. उसके बाद अब धमतरी में 2024 अक्टूबर माह में ऐसे चार मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों की आंखों में एक तरह का संक्रमण पाया गया है. इनका इलाज किया जा रहा है. वहीं चारों मरीज के आंखों का सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है. रायपुर से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही दोबारा ऑपरेशन की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही चार मरीजों के इंफेक्शन को देखते हुए जिला अस्पताल में आंखों से संबंधित अन्य ऑपरेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है. रायपुर से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही दोबारा ऑपरेशन की शुरुआत की जाएगी. अस्पताल में चारों मरीज की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. डॉक्टर सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि टोटल 17 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में आए थे. जिनमें से चार मरीज के आंखों में यह संक्रमण पाया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version