March 17, 2025

छत्तीसगढ़ : 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजधानी में ही मिले 46 मरीज

IMG-20200621-WA0361

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 99 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है।  जिला रायपुर से 46, जांजगीर-चांपा से 19, बिलासपुर से 9, कांकेर से 7, नारायणपुर से 6, रायगढ़ से 5, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, राजनांदगांव व बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं सोमवार देर रात कुल 11 (गरियाबंद से 6, दुर्ग व दंतेवाड़ा से 2-02, कांकेर से 01) कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। 


सूबे में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 189038 (RTPCR-179374+TrueNat – 9664) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 3415 संक्रमित मरीजोंकी पहचान की गई।  जिनमें अब तक कुल 2728 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए तथा 673 मरीज एक्टिव हैं। 
बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 492 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।  राजधानी में अब 259 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub