छत्तीसगढ़ : एसिम्टोमैटिक मरीजों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता
रायपुर/बिलासपुर। भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। रायपुर-बिलासपुर जिले की बात करें, तो यहां अब बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो डॉक्टरों के लिए भी चिंता का सबब है। खासकर शहरी क्षेत्रों में ऐसे मामले ज्यादा आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में आज दोपहर तक दर्जन भर नए कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। आज मिलने वाले मरीजों में पुलिस कर्मी,हेल्थ वर्कर,गृहिणी,सफाई कर्मी,रियल स्टेट एजेंट और छात्र शामिल हैं।
न्यायधानी बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके लाल ने वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एसिम्टोमैटिक मरीजों का मिलना एक चुनौती है। इससे संक्रमण की संभावना तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टर एसके लाल ने कहा कि ऐसे माहौल में जब तक वैक्सीन या प्रमाणिक दवा हमारे बीच उपलब्ध नहीं हो जाती, हमें एहतियात बरतना चाहिए। फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करना जरूरी है। दुनिया में कोरोना के अलग-अलग लक्षणों पर भी अध्ययन किया जा रहा है। नए लक्षणों में सूंघने की शक्ति का कम होना, स्वादहीनता, दस्त और मानसिक विकृतियां भी सामने आई हैं। पूरे विश्व में वैक्सीन तैयार करने का होड़ मची हुई है। ऐसे में लोगों को खुद से सावधानी बरत कर इस बीमारी से लड़ना होगा।