December 5, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर-बिलासपुर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या 466, जानिए आज कितने केस मिले …

COVID-19-11

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ आज 979 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 52 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.31 प्रतिशत है।

सूबे में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. प्रदेश में 11 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 07 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में आज 09 अप्रैल को 11 जिला सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, महासमुंद, सत्यमव जयत धमतरी से 01-01, बलरामपुर एवं सूरजपुर से 02-02, कोरबा से 03, दंतेवाड़ा से 04, राजनांदगांव से 10, बिलासपुर से 12, रायपुर से 15 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 07 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version