छत्तीसगढ़ में कोरोना : एक की मौत; 219 नए पॉजिटिव मिले, जानिए कहाँ कितने संक्रमित मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। वही सबसे चिंताजनक बात यह हैं की कोरोना से मौतों का सिलसिला भी जारी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 4211 सैम्पलों की जांच हुई. टेस्टिंग में 219 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
प्रदेश में 26 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज सुकमा से बलपु बलरामपुर से 1, बिलासपुर से 1, गरियाबंद से 2, कबीरधाम से 2, जांजगीर-चांपा से 3, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 4, बस्तर से 5 केस मिले हैं।
गौरेला-पेंड्रा मरवाही से 5, जशपुर से 5, कोरबा से 6 धमतरी से 6, कोरिया से 8, दंतेवाड़ा से 8, राजनांदगांव 10, बलौदाबाजार से 10, बेमेतरा से 11, बालोद से 11, सूरजपुर से 12, महासमुंद से 12, दुर्ग से 13, सरगुजा से 13, रायगढ़ से 17, रायपुर से 20, कांकेर से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।