छत्तीसगढ़ में कोरोना : एक की मौत, 619 नए संक्रमित मिले की पहचान, देखें किस जिले में मिले कितने मरीज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, प्रदेश में आज 6606 सैम्पलों की जांच हुई है. 619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 19 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.37 प्रतिशत है।
प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है. प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 19 अप्रैल को 27 जिला में 619 मरीज पाए गए हैं. जहां रायपुर में सबसे अधिक 83 मरीज मिले हैं. इसके अलावा राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26, कोंडागांव में 23, कोरबा और कोरिया में 21-21 मरीज मिले हैं. वहीं बाकी जिलों में 20 से कम मामले सामने आए हैं.