भारत में कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण से 977 मौतें, 69,652 नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53,866 तक जा पहुंचा है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 69,652 नए मामले सामने आए. इसके अलावा देश में 977 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के 6,86,395 सक्रिय मामले हैं. वहीं 20,96,665 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या बीस लाख से ज्यादा हो गई है. रिकवरी रेट 73.91 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.90 प्रतिशत हो गई है.