December 23, 2024

लौट आया कोरोना!… मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्ट… स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

corona-mahamari

नई दिल्ली। देश में तीन साल बाद एक बार फिर कोरोनावायरस डराने लगा है. पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना के खतरे के बीच फ्लू के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो कि लगातार घातक होता जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवायजरी में कोरोना वायरस के दौरान पालन किए गए नियमों को दोहराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा. मंत्रालय का कहना है कि अस्पताल में दवाओं, बेड, आईसीयू बेड समेत अन्य तैयारियों का पुख्ता इंतजाम किया जाए. अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेना जरूरी होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश-

लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए.
ज्यादा उम्र के लोगों के लिए खासतौर पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है
स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ड्यूटीरत डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य कार्यों के साथ-साथ मरीज और उनके परिजन मास्क जरूर पहनें.
भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क पहनें.
छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें
हाथों की स्वच्छता बनाए रखें. हाथों को बार-बार धोते रहें.
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें.

भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,590 नए मरीज मिले हैं. ये संख्या 146 दिनों में सबसे ज्यादा है. भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8601 हो गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version