November 16, 2024

दुनिया में पिछले सात दिनों में कोरोना केस और मौतों के मामले में भारत नंबर 1, गई 8080 लोगों की जान

नई दिल्ली।  जिस रफ्तार से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वो अब चिंता की बात है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2,33,224 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 4,384 मरीजों की मौत हुई है।  इसमें से 92,071 नए मामले और 1,136 मौतें अकेले भारत में हुई हैं।  यानी दुनियाभर में एक दिन में सामने आए मामलों में से 39.40% भारत में है।  वहीं पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में से 25.91% भारत में हुई हैं। 

अमेरिका जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मामले और मौतों हुई हैं, वहां पिछले 24 घंटो में 40,126 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 803 मौत हुई हैं. इसी तरह ब्राज़ील में पिछले 24 घंटे में 33,523 नए मामले सामने आए और 814 मौत हुई.

पिछले 7 दिनों में भी भारत में ही सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले 7 दिनों में कुल 6,41,814 कोरोना संक्रमण के केस भारत में रिपोर्ट हुए हैं और 8,080 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में 2,37,470 नए मामले सामने आए और 5,071 मौत हुई है. वहीं ब्राज़ील में 1,92,687 केस रिपोर्ट हुए और 5,007 मौतें हुई हैं.

कोरोना से दुनिया में सबसे ज़्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं और सबसे ज्यादा केस भी वहीं हैं. अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं और तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है.

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन देशों में है

– अमेरिका में अब तक 64,26,958
– भारत 48,46,427
– ब्राज़ील में 43,15,687
– रूस में 10,62,811
– पेरू में 7,22,832

इसी तरह दुनिया के पांच वो देश, जहां सबसे ज्यादा कोरोना से मौत हुई हैं, इसमें भी अमेरिका पहले नंबर पर है

– अमेरिका में 192,612
– ब्राज़ील में 1,31,210
– भारत में 79,722
– मैक्सिको में 70,604
– यूके में 41,623

error: Content is protected !!