मेहदी हसन की करिश्माई बल्लेबाजी के आगे हवा हुई रोहित सेना, भारत के जबड़े से छीनी जीत
मीरपुर(जनरपट)। मेहदी हसन (39 गेंद, 4 चौके 2 छक्के और नाबाद 38 रन) और मुस्तफिजुर रहमान (11 गेंदों में 2 चौके से नाबाद 10 रन) ने ऐतिहासिक बैटिंग करते हुए बांग्लादेश को भारत पर एक विकेट की रोमांचक जीत दिला दी। टीम इंडिया ने केएल राहुल की हाफ सेंचुरी के दम पर बड़ी मुश्किल से 186 रन बनाए थे। शाकिब अल हसन ने 5 विकेट और हुसैन ने 4 विकेट लेते हुए टीम इंडिया को ऑलआउट होने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 9 विकेट 136 रनों पर गिरा दिए, लेकिन इसके बाद मेहदी और मुस्तफिजुर ने जो किया वह इतिहास हो गया। इन दोनों ने अपनी शानदार बैटिंग से अविजित 51 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय सूरमा गेंदबाजों की हवा निकाल दी। हालांकि, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 3 कैच छोड़े, जो अगर लपका जाता तो रिजल्ट कुछ और होता। इस तरह से बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को खेला जाएगा।
इससे शाकिब अल हसन (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को 186 रन पर ढेर कर दिया। राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई।