December 22, 2024

ओवर 50 एस क्रिकेट वर्ल्ड कप : 13 मार्च को होगा महामुकाबला, भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

india-vs-pakistan-759x500
नई दिल्ली।  क्रिकेट के मैदान पर भारत और पा‌किस्तान  के मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है।  13 मार्च शुक्रवार को दोनों टीमें मैदान पर आमने सामने होंगी. जिस पर हर किसी की नजर टिकी होगी।  दरअसल 11 मार्च से केपटाउन में शुरू हो रहे ओवर 50 एस क्रिकेट वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला खेला जाएगा।

वेटरन क्रिकेटर्स से सजी टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला सीजन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता था।  उस समय इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. मगर इस साल भारत सहित चार टीमें भी इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही है।

टूर्नामेंंट के इस सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमोंं को दो डिवीजन में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान के साथ डिवीजन बी में रखा गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।  फाइनल मुकाबला 24 मार्च को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में सभी देशों के वेटरन क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. वेटरन क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है. क्रिकेट खेलने वाले कई देशों में इनकी अच्छी लीग्स होती है. पाकिस्तान में हाल ही में वेटरन क्रिकेट लीग ने 20 साल पूरे किए. इस वर्ल्ड कप का पहला सीजन आठ टीमों के बीच खेला गया था. इस साल इसमें चार नई टीमें शामिल हुई हैं. भारत (India) के अलावा वेस्टइंडीज, जिम्बा‍ब्वे,  नामीबिया और वेस्टइंडीज इस साल इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेल्स, कनाडा  और साउथ अफ्रीका पहले से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. टूर्नामेंट के इस सीजन में 42 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें 45 ओवर खेलेंगी।

भारतीय टीम: शैलेंद्र सिंह (कप्तान), इकबाल खान, मयंक खंडवाला, पारक अनंत, तुषार झावेरी, अश्विनी अरोड़ा, प्रीतिन्दर सिंह, आदिल चागला, पीजी सुंदर, प्रदीप पटेल, वेरिंदर भोमबला, थॉमस जॉर्ज, संजीव बेरी, दीपक, दिलीप चव्हाण और श्रीकांत सत्या

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!