ओवर 50 एस क्रिकेट वर्ल्ड कप : 13 मार्च को होगा महामुकाबला, भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
वेटरन क्रिकेटर्स से सजी टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला सीजन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। उस समय इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. मगर इस साल भारत सहित चार टीमें भी इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही है।
इस टूर्नामेंट में सभी देशों के वेटरन क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. वेटरन क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है. क्रिकेट खेलने वाले कई देशों में इनकी अच्छी लीग्स होती है. पाकिस्तान में हाल ही में वेटरन क्रिकेट लीग ने 20 साल पूरे किए. इस वर्ल्ड कप का पहला सीजन आठ टीमों के बीच खेला गया था. इस साल इसमें चार नई टीमें शामिल हुई हैं. भारत (India) के अलावा वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नामीबिया और वेस्टइंडीज इस साल इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेल्स, कनाडा और साउथ अफ्रीका पहले से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. टूर्नामेंट के इस सीजन में 42 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें 45 ओवर खेलेंगी।