March 30, 2025

क्राइस्टचर्च टेस्ट: भारत की हालत खराब, दूसरी पारी में लगे 6 झटके

01_03_2020-new_zealand_joy01_202031_103013
FacebookTwitterWhatsappInstagram

क्राइस्टचर्च। भारत की रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हालत खराब हो गई। पहली पारी में 7 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 36 ओवरों में 6 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। हनुमा विहारी 5 और रिषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 97 रनों की है जबकि उसके 4 विकेट शेष है। इससे पहले भारत की पहली पारी के 242 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर समाप्त हुई थी।

पहली पारी में मामूली बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी की शुरुआत उस वक्त बिगड़ गई जब मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पृथ्वी शॉ भी इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 14 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर स्लिप में टॉम लाथम को कैच थमा बैठे। विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और वे मात्र 14 रन बनाकर कोलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।

अजिंक्य रहाणे जब 2 रनों पर थे तब नील वेगनर की गेंद पर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। रहाणे इस जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए और 9 रन बनाकर वेगनर की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। वेगनर की लेग स्टंप पर डाली गई शॉर्ट पिच गेंद ज्यादा उछली नहीं और रहाणे के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी। ट्रेंट बोल्ट ने अपनी शानदार इनस्विंगर पर चेतेश्वर पुजारा (24) को बोल्ड कर भारत को गहरे संकट में डाल दिया। भारत की आधी टीम 84 रनों के अंदर पैवेलियन लौट गई। बोल्ट ने इसके बाद उमेश यादव को बोल्ड किया। वे मात्र 1 रन बना पाए। ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 12 रनों पर 3 विकेट लिए। टिम साउदी और नील वेगनर ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह 63/0 से आगे खेलना शुरु किया था। अभी टीम के खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि उमेश यादव ने टॉम ब्लंडेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया। उन्होंने 30 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन टेस्ट सीरीज में एक बार फिर फेल हुए और मात्र 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत को कैच थमा बैठे। रॉस टेलर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 15 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर उमेश यादव के हाथों लपके गए।

टॉम लाथम ने 119 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया। मोहम्मद शमी ने लाथम को बोल्ड कर मेहमान टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। वे 122 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। शमी ने अपने अगले ओवर में हैनरी निकोल्स (14) को विराट कोहली के हाथों झिलवाया और न्यूजीलैंड की आधी टीम 133 रनों के अंदर पैवेलियन लौट गई। कीवी टीम ने लंच तक 5 विकेट पर 142 रन बनाए थे।

दूसरे सत्र में जसप्रीत बुमराह ने बीजे वाटलिंग को खाता भी नहीं खोलने दिया। वे रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। इसके बाद बुमराह ने टिम साउदी को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। इस विषम परिस्थिति में कोलिन डी ग्रैंडहोम ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक शानदार गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। उन्होंने 26 रन बनाए। जैमीसन और वेगनर की खतरनाक साबित होती साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा जब रवींद्र जडेजा ने उनकी गेंद पर वेगनर का शानदार कैच लपका। जडेजा ने स्क्वेयर लेग पर जबर्दस्त कैच लपका। वेगनर ने 21 रन बनाए और जैमीसन के साथ नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने जैमीसन को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। जैमीसन 63 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 81 रनों पर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 62 रनों पर 3 विकेट लिए। जडेजा को 2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version