छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों का तीन बार होगा कोरोना टेस्ट, फिर खेलेंगे विजय हजारे टूर्नामेंट
रायपुर। बीसीसीआई ने विजय हजारे वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टीम घोषित कर दी है। 20 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ को एलीट ग्रुप ए में जगह दी गई है।
टूर्नामेंट में गुजरात, हैदराबाद, गोवा, वड़ोदरा और त्रिपुरा की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में खेलने से पहले क्रिकेटरों का तीन बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ से टीम रवाना हो रही है। सूरत में टीम पहुंचेगी,जहां तीन चरण में कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही ग्राउंड पर क्रिकेटर भेजे जाएंगे।
टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम की कमान हरप्रीत सिंह भाटिया को सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को गुजरात की टीम से होगा। सभी मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे। टीम 13 फरवरी को रायपुर से सूरत के लिए रवाना होगी, जहां खिलाड़ियों को छह दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद दो अभ्यास मैच होंगे।
टूर्नामेंट का शेड्यूल
20 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम गुजरात
22 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम हैदराबाद
24 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम गोवा
26 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम वड़ोदरा
28 फरवरी: छत्तीसगढ़ बनाम त्रिपुरा
ये हैं चयनित खिलाड़ी:
हरप्रीत सिंह भाटिया (कप्तान), अजय मंडल, अमनदीप खरे, अनुज तिवारी, आशीष पांडेय, आशुतोष सिंह, जीवनजोत सिंह, मोहम्मद शाहबाज हुसैन (विकेट कीपर) ओंकार वर्मा, पंकज राव, पवनदीप सिंह, रवि कुमार सिंह, ऋषभ तिवारी, शाकीब अहमद, शशांक चंद्राकर, शशांक सिंह, शुभम सिंह, सौरभ मजुमदार, शुभम अग्रवाल, सुमित रुईकर, वीरप्रताप सिंह और विशाल सिंह कुशवाहा।