हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में जड़ा शतक, लगाई छक्कों की झड़ी
मुंबई। हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को डीवाई पाटिल T20 कप में छक्कों की झड़ी लगा दी। हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों में शतक जड़ दिया, यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है। चोट से उबरकर क्रिकेट मैदान में वापसी करते हुए हार्दिक पांड्या का धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा।
हार्दिक पांड्या ने रिलायंस वन की तरफ से सीएजी के खिलाफ 39 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। उनकी तूफानी बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 5 विकेट पर 252 रनों का हिमालयी स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 25 गेंदों में अर्द्धशतक बना डाला। इसके बाद तो वे गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और अगले 51 रन उन्होंने मात्र 12 गेंदों में बना डाले। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। वे 39 गेंदों में 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह उन्होंने 92 रन तो चौकों-छक्कों की मदद से ही बना डाले।
हार्दिक पांड्या ने पारी के 15वें और 17वें ओवर में तीन-तीन छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 15वें ओवर में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने 17वें ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक भी छक्के की मदद से पूरा किया।
हार्दिक पांड्या ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच अक्टूबर में द. अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद लंदन में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछले दिनों डीवाय पाटिल टूर्नामेंट में ही बैंक ऑफ बड़ौदा टीम के खिलाफ मैदान में वापसी की थी। उनकी वापसी धमाकेदार रही थी जब उन्होंने 25 गेंदों में 38 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए थे।