April 27, 2024

मेलबर्न में भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, पहली पारी में 195 रन पर ढेर

मेलबर्न।  भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया.   

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी उतरी टीम इंडिया के बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और बर्न्स खाता भी नहीं खोल पाए. वेड ने 30, लाबुशेन ने 48 और हेड ने 38 रन की कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. स्मिथ चार साल बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए. बुमराह को चार विकेट मिले. अश्विन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. डेब्यू कर रहे सिराज को दो और जडेजा को एक विकेट मिला. 


ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 195 रन पर सिमट गई है. जडेजा की गेंद पर कमिंस सिराज के हाथों आउट हुए. जडेजा को मैच का पहला विकेट मिला. कमिंस ने आउट होने से पहले 9 रन बनाए. हेजलवुड 5 रन बनाकर नाबाद रहे.  

error: Content is protected !!