March 17, 2025

Champions Trophy 2025 : कोहली के शतक से जीता भारत, पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल

kohli123

दुबई। IND vs PAK Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम अब इस आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब देखना इतना होगा कि टीम इंडिया पहले नंबर पर फिनिश करती है या फिर उसका नंबर दूसरा आता है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में एक बड़ी जीत दर्ज की है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच को अपने कब्जे में कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से तीन मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात की जाए तो इस मैच से पहले तक दोनों टीमें एक दूसरे के सामने पांच बार आई थीं। इसमें से तीन मैच पाकिस्तान ने जीते थे, वहीं दो ही मैच टीम इंडिया जीत पाई थी। लेकिन अब भारतीय टीम ने यहां भी पाकिस्तान जितनी ही जीत हासिल कर ली हैं। यानी अब छह मैचों के बाद दोनों टीमों ने तीन तीन मैच जीते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम एक भी बार मैच में नजर नहीं आई। भारत ने करीब करीब एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को पटकनी दी है।

टीम इंडिया की सेमीफाइनल की सीट करी​ब करीब पक्की
टीम इंडिया की सेमीफाइनल की सीट पक्की सी हो गई है। टीम इंडिया ने जहां अपने खेले गए दोनों मैच जीत लिए हैं, वहीं पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले बांग्लादेश को हराया और उसके बाद पाकिस्तान को चारोखाने चित्त कर दिया। पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में भारत ने बुरी तरह से हरा दिया। अब पाकिस्तान का एक मैच ​बाकी है। उसमें से बांग्लादेश से ​भिड़ना है।

अब पाकिस्तान को बैठना होगा न्यूजीलैंड के भरोसे
टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड से होना है, ये मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड को इससे पहले 24 फरवरी को बांग्लादेश के बीच खिलाफ खेलना है। अब पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हरा दें, ताकि न्यूजीलैंड की दो जीत ना हो पाएं। अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से हार जाती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। भले ही टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा ही क्यों ना दे। भारत के चार अंक हो चुके हैं, अगला मैच जीतते ही न्यूजीलैंड के भी चार अंक हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी दो ही अंक ​अर्जित कर सकता है। यानी पाकिस्तान पर अपनी ही मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

error: Content is protected !!