बबीता फोगाट बनीं मां, बेटे के साथ शेयर की क्यूट Pics
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान बबीता फोगाट और उनके पति विवेक सुहाग के घर एक नन्हे से बेटे ने जन्म लिया है. बबीता और विवेक पहली बार माता-पिता बने हैं. बबीता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने अस्पताल में बैठ कर अपने बेटे के साथ फोटो साझा की है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- मिलिए हमारे छोटे से सनशाइन से. सपनों पर भरसो रखो, वो जरूर पूरे होंगे. हमारा वाला ब्लू रंग के कपड़ों में है.
गौरतलब है कि बबीता और विवेक की शादी नवंबर 2019 में हुई थी. रेसलिंग के अलावा उन्होंने रिएलिटी शो नच बलिए में भी भाग लिया था.बबीता ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी नवंबर 2020 को दी थी. आपको बता दें कि बबीता फोगाट ने देश के लिए कई मेडल जीते हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था. उनकी बहन गीता ने भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके परिवार पर एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम था ‘दंगल’.
बबीता साल 2019 में भाजपा से जुड़ी थीं. हाल ही में उन्होंने हरियाणा के स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट से इस्तीफा दिया था.