April 3, 2025

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे द्रविड़

drawid
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे.

द्रविड़ ने बेंगलुरू में एनसीए के प्रमुख बनने के बाद भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ दौरा करना बंद कर दिया था. वह रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे. शास्त्री उस समय इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ रहेंगे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “वह श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जायेंगे.”

17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है. गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे. भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे.

भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं. हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है. देखना ये है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version