December 22, 2024

पिता बने दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट, घर में बेटी ने लिया जन्म

usen bolt

किंग्सटन। जमैका के महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार पिता बन गए हैं. उनकी पार्टनर केसी बेनेट ने बेटी को जन्म दिया है.  जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने सोशल मीडिया पर बोल्ट को बेटी के जन्म के लिए बधाई दी। 

होलनेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट और केसी बेनेट को बेटी के जन्म पर बधाई. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस जोड़े की बेटी का जन्म रविवार को हुआ. इसके अलावा अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.तैंतीस साल के बोल्ट ने मार्च में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि बेनेट बेटी को जन्म देने वाली हैं

ओलिंपिक गेम्स में आठ बार के गोल्ड मेडलिस्ट और 100 तथा 200 मीटर में वर्ल्ड रेकॉर्ड धारक बोल्ट ने पुरुष फर्राटा दौड़ में एक दशक तक दबदबा बनाने के बाद 2017 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था.बोल्ट ओलिंपिक 2016 में लगातार तीन बार इन गेम्स में 100 और 200 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे.  

error: Content is protected !!