हरभजन सिंह करने वाले हैं क्रिकेट को लेकर कोई बड़ा खुलासा, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आजकल क्रिकेट के गलियारों में लगातार छाए हुए है. हरभजन ने अचानक से आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने घरेलू कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया।
हाल में ही एक यह भी खबर सामने आई थी कि हरभजन एक ठगी का शिकार हुए है. अब आईपीएल 13 के शुरू होने से पहले हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर क्रिकेट फैंस के मन में कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, भज्जी ने ट्वीट कर लिखा, क्रिकेट आज कल काफी चर्चा में है और अभी-अभी मुझे कुछ पता चला है, जो आपके क्रिकेट को देखने के नजरिए का हमेशा-हमेशा के लिए बदलकर रख देगा. भज्जी ने एक हैशटैग भी लगाया और लिखा #CricketKaKhulasa.अब वाकई में फैन्स के दिमाग में ये बड़ा सवाल लगातार उमड़ रहा होगा कि आखिर हरभजन क्या खुलासा करने वाले हैं. हाल ही के समय में मैच फिक्सिंग से जुड़े चौकाने वाले खुलासे क्रिकेट को देखने और सुनने को मिलें हैं, ऐसे में फैन्स यहीं अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं यह खुलासा फिक्सिंग को लेकर ही तो नहीं है.
हरभजन सिंह 2016 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. भज्जी ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 471, 236 वनडे मुकाबलों में 269 और 28 T20I में 25 विकेट अपने नाम किए. इस आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी टीम में बहुत कमी खलेगी.