April 2, 2025

CG : IML 2025; सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने, जानें कैसे फ्री में देखें Live मैच

khel
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। India Masters vs West Indies Masters, International Masters League 2025 Live Streaming Details: दुनिया के 2 महान क्रिकेटरों का आमना-सामना होने जा रहा है। भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में भिड़ते नजर आएंगे। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का 22 फरवरी को आगाज हुआ था और अब तक सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स 4 मैच खेल चुकी हैं। इनमें से 3 मैच टीम ने जीते हैं जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया मास्टर्स को एकमात्र हार अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से मिली थी।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली है जबकि एक मैच हारा है। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो इंडिया मास्टर्स 6 अंक के साथ टॉप पर हैं। इतने ही अंक के साथ श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 4 पाइंट्स के साथ तीसरे जबकि वेस्टइंडीज 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स मुकाबला कब खेला जाएगा?
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का मुकाबला 8 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स मुकाबला कहां खेला जाएगा?
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का मुकाबला किस चैनल पर आएगा?
इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 मैच का प्रसारण भारत में कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर किया जाएगा।

जानें कैसे फ्री में देखें Live मैच: इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फ्री में जियो हॉटस्टार की ऐप पर देख सकते हैं।
इंडिया मास्टर्स: गुरकीरत सिंह मान, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, सुरेश रैना, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम।

वेस्टइंडीज मास्टर्स: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version