December 12, 2024

IND vs AUS : पर्थ के अर्श से एडिलेड के फर्श पर आई टीम इंडिया, 4 साल बाद फिर ऑस्ट्रेलिया से मिली शिकस्त

dfghj

एडिलेड। पर्थ टेस्ट जीतकर सातवें आसमान पर पहुंची टीम इंडिया को एडिलेड में जोरदार पटखनी पड़ी है. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 157 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. इतना ही नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी भी हो गई है.

एडिलेड ओवल मैदान पर मैच के सिर्फ तीसरे दिन ही टीम इंडिया का खेल खत्म हो गया. रविवार 8 दिसंबर को टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी को 5 विकेट पर 128 रन के स्कोर से आगे बढ़ाने उतरी थी. क्रीज पर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी थे. नतीजा तो पहले ही साफ नजर आने लगा था लेकिन एक उम्मीद ये थी कि पंत और रेड्डी इस नतीजे के लिए ऑस्ट्रेलिया को लंबा इंतजार करवाएंगे. मगर ऐसा हो नहीं सका क्योंकि मिचेल स्टार्क ने जल्द ही पंत को पवेलियन लौटा दिया.

दोनों पारियों में 200 रन नहीं बना सका भारत
यहां से तय हो गया था कि मुकाबला ज्यादा देर नहीं चलेगा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसकी जिम्मेदारी ली. उन्होंने जल्द ही रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को भी आउट कर दिया. वहीं नीतीश ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर टीम को 157 रन के पार पहुंचाते हुए पारी की हार का खतरा टाल दिया. हालांकि कमिंस ने ही रेड्डी को आउट कर अपने 5 विकेट पूरे किए. आखिरी विकेट स्कॉट बोलैंड के हाथ लगा, जिन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी टॉप ऑर्डर के अहम विकेट हासिल किए थे. पूरी भारतीय टीम सिर्फ 175 रन पर आउट हो गई और इस तरह दोनों पारियों में टीम इंडिया 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.

पहली पारी में टीम इंडिया 180 रन पर ही ढेर हो गई थी. टीम में लौटे कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में फेल हुए. उनका मिडिल ऑर्डर में खेलना भी टीम के काम नहीं आया और दोनों पारियों में मिलाकर वो सिर्फ 9 रन बना सके. वहीं पर्थ टेस्ट के स्टार रहे यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी इस मैच में नाकाम रहे. दोनों पारियों में भारत की ओर से युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए. टीम इंडिया का बुरा हश्र करने में मिचेल स्टार्क की बड़ी भूमिका थी, जिन्होंने 6 विकेट झटके.

हेड का शतक, नहीं चले भारतीय बॉलर
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 337 रन बनाकर टीम इंडिया को मुकाबले से बाहर कर दिया था. उसके लिए ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन पारी खेली. टीम इंडिया की बॉलिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी. जसप्रीत बुमराह ही एक बार फिर सबसे असरदार रहे लेकिन मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने काफी निराश किया. हर्षित के सेलेक्शन पर पहले ही सवाल उठ रहे थे और उसकी वजह भी सामने आ गई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version