India vs Australia : Virender Sehwag ने BCCI से कहा, ‘मैं फिर से खेलने को तैयार’
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. भारत की पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी इससे चिंतित हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मन बनाया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेलना है. सहवाग ने बीसीसीआई से कहा कि अगर चोटिल खिलाड़ियों की वजह से 11 खिलाड़ी नहीं हो पा रहे हैं तो वह फिर से बल्ला पकड़ने के लिए तैयार हैं.
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर अकसर मजेदार ट्वीट कर सुर्खियां बटोरने वाले वीरेंदर सहवाग ने इस बार कुछ इस अंदाज में मजे लिए हैं. उन्होंने चोटिल होने वाले 6 भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं, 11 न हो रहे हों तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं, क्वॉरंटीन देख लेंगे.’ सहवाग ने अपना यह ट्वीट BCCI को टैग किया है.
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों कोविड- 19 (Covid-19) वायरस के चलते विदेश से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरंटीन के नियम सख्त हैं. इसीलिए सहवाग ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि वह इस नियम को देख लेंगे. बस बीसीसीआई पहले उन्हें ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलने की अनुमति दे दे.
चोटिल खिलाड़ियों की तस्वीर में उन्होंने, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), उमेश यादव (Umesh Yadav), केएल राहुल (KL Rahul), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की तस्वीर साझा की है.
बता दें इस दौरे पर गई टीम इंडिया को लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने से चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. भारत के ये 6 खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए, जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इसे दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चोटिल होने के कारण पहले सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए और इसके बाद वह क्वॉरंटीन नियमों के चलते आधी टेस्ट सीरीज तक टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए थे.