January 13, 2025

भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट होगा बर्बाद, रोहित सेना यहां खेल सकती है अपने मैच

CRICK

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उसने अपने मैच श्रीलंका या दुबई में करवाने की मांग करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सोर्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उसने आईसीसीसी से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में करवाने के लिए कहेगा। भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से पहले द्विपक्षीय सीरीज बंद है। समय-समय पर सीमा पर उसके नापाक इरादे जाहिर होते रहते हैं, जबकि उसके राजनेता इंटरनेशनल लेवल पर भारत के खिलाफ आग उगलने की हिमाकत करते रहते हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एक टेंटेटिव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को तारीखों और स्थानों के साथ प्रस्तावित फिक्सचर लिस्ट भेजी है।

इसके अनुसार, आठ टीमों का यह टूर्नामेंट तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कराची, रावलपिंडी और लाहौर में 19 फरवरी से 9 मार्च तक मैच खेले जाएंगे। 19 फरवरी को आगाज, जबकि 9 मार्च को फाइनल होना है। 50 ओवर के प्रारूप वाला आईसीसी इवेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा है। इसमें पिछले साल के वनडे विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें शामिल होंगी। आठ टीमों को चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मेजबान पाकिस्तान ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप के अनुसार टीमें
ग्रुप ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

उल्लेखनीय है कि 2013 में पाकिस्तान आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलने आई थी। उसके बाद से इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ आईसीसी या फिर एसीसी इवेंट में ही मैच होते हैं। हाल ही में खत्म हुई टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को रोहित की टीम इंडिया ने बुरी तरह हराया था, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी। वहां भी भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शर्मनाक हार के लिए मजबूर किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्टेडियम
लाहौर: गद्दाफी स्टेडियम
कराची: नेशनल स्टेडियम
रावलपिंडी: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

प्रस्तावित शेड्यूल में भारत के मैच कब किसके खिलाफ होने हैं?
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करना है, जबकि एक दिन पहले मेजबान पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करना है। कार्यक्रम के अनुसार, भारत के सभी ग्रुप मैचों के लिए लाहौर को निर्धारित किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुलाकात 1 मार्च को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होनी है, जबकि उससे पहले 23 फरवरी को मेन इन ब्लू का सामना न्यूजीलैंड से होना है। ऐसी भी खबरें हैं कि अगर भारत अंतिम चार में पहुंचता है तो उसका सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। राउंड-रॉबिन चरण 2 मार्च को समाप्त होगा, जबकि दो सेमीफाइनल क्रमशः 5 और 6 मार्च को कराची और रावलपिंडी में होंगे। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा।

error: Content is protected !!