April 10, 2025

इंदौर टेस्ट : शिकार पर निकला ऑस्ट्रेलियाई ‘लायन’, बल्लेबाजों को दबोचा, रिकॉर्ड को निगला

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

इंदौर। पहले दो टेस्ट में जो खतरा मंडरा रहा था, वो अब इंदौर में सच साबित होता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट के दो दिनों के अंदर ही भारत को हार की राह पर धकेल दिया है और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है उसके स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने. दिग्गज स्पिनर लायन ने दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर ने सिर्फ टीम इंडिया को ध्वस्त किया, बल्कि एक बड़े रिकॉर्ड को भी ढेर कर दिया. 35 साल के लायन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे और दूसरी में 8 विकेट लिए. इस मैच में इन 11 विकेटों के दम पर लायन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लायन के नाम अब 25 टेस्ट मैचों में 113 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इस तरह महान भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में अपने संन्यास के वक्त 111 विकेट के साथ ये रिकॉर्ड बनाया था. लायन की टक्कर फिलहाल भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन से चल रही है, जिनके नाम 106 विकेट हैं.लायन ने इस पारी में 64 रन देकर 8 विकेट लिए, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का एक पारी में बेस्ट फिगर 8/50 है, जो 2017 में भारत के खिलाफ ही बेंगलुरू टेस्ट में आया था.इस सीरीज में भी नाथन लायन का जलवा लगातार जारी है. उनके नाम अभी तक 5 पारियों में ही 19 विकेट हो गए हैं, जिसमें 2 बार एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट हैं. उनसे आगे सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं, जिनके 5 पारियों में 21 विकेट हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version