April 20, 2024

IPL 2020 : कोलकाता ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, हैदराबाद को सात विकेट से हराया

अबू धाबी।  आईपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. केकेआर की इस सीज़न में यह पहली जीत है. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए मनीष पांडे की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 12 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. 

कोलकाता की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल. शुभमन 57 गेंदो में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करने वाली हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर सिर्फ 24 रनों के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में टीम को पहला झटका लगा. बेयरस्टो 05 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. इसके बाद पांडे 51 और डेविड वॉर्नर 36 ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 30 गेंदो में दो चौके और एक छ्क्के की मदद से 36 रन बनाए.

59 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पांडे और साहा ने पारी को संभाला. हालांकि, साहा काफी धीमे रहे और 31 गेंदो में सिर्फ 30 रन ही बना सके. अंत में मोहम्मद नबी ने दो चौको की मदद से नाबाद 11 रन बनाए और टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया.

केकेआर के लिए उसके सभी गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की. लेकिन टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती ने किया. चक्रवर्ती ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा और उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया. चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन देकर वॉर्नर का महत्वपूर्ण विकेट लिया. इसके अलावा आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को भी एक-एक सफलता मिली.

इसके बाद हैदराबाद से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ सुनील नारेन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. नारेन को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए नितीश राणा ने 13 गेंदो में 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले. हालांकि, 43 रनों के स्कोर पर राणा भी चलते बने. वहीं कुछ ही देर में 53 रनों के स्कोर पर कप्तान दिनेश कार्तिक भी शून्य पर आउट हो गए.

इसके बाद शुभमन गिल और इयोन मोर्गेन को पारी को संभाला. दोनों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाज़ी की और वक्त आने पर गियर शिफ्ट भी किया. शुभमन 57 गेंदो में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. वहीं मोर्गेन ने 24 गेंदो में 29 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.

हैदराबाद के लिए लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं खलील अहमद और टी नटराजन को भी एक-एक सफलता मिली. नटराजन ने दो ओवर में 13 रन दिए. वहीं खलील ने तीन ओवर में 28 रन खर्च किए. 

error: Content is protected !!