January 4, 2025

यूएई में होगा IPL 2020 का आयोजन, फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा

ipl

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ कर दिया है कि इस टी20 लीग का आगाज 19 सितंबर को यूएई में होगा, जबकि फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर आईपीएल को यूएई में कराने का फैसला लिया गया. 


आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना पूरा प्लान फ्रेंचाइजियों को भी बता दिया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना था जबकि एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 के चलते ये दोनों टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!