November 27, 2024

आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, 329 रनों का टारगेट हासिल कर इंग्लैंड को सात विकेट से दी मात

साउथम्पटन।  आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से मात दी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पहले ही जीत हासिल कर चुका है, लेकिन आयरलैंड ने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के दिए 329 के टारगेट को बनाकर ऐतिहासिक जीक हासिल की। आयरलैंड की इस जीत के हीरो कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टार्लिंग रहे। 142 की रनों की शानदार पारी खेलने वाले पॉल स्टार्लिंग ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।

इससे पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में मंगलवार (4 अगस्त) को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दोनों मैचों में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सका था। इंग्लैंड सीरीज पहले ही जीत चुका है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन (106) के शानदार शतक और टॉम बेंटन (58) तथा डेविड विली (51) के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में मंगलवार को 49.5 ओवर में 328 रन का विशाल स्कोर बनाया। आयलैंड 49.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर इस मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की। 

आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग ने 128 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 142 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान बालबर्नी ने 112 गेंदों में 12 चौकों के साथ 113 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डीजे विली ने 10 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट और आदिल राशिद ने 10 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट  हासिल किया।  महमूद ने 9.5 ओवर में 58 रन, कुरैन ने 10 ओवर में 67 रन, मोइन अली ने 7 ओवर में 51 रन दिए। इन तीनों गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिल पाया। 

आयरलैंड का 329 रनों का चेज अब इंग्लैंड में एक मेहमान टीम द्वारा सबसे अधिक सफल वनडे रनों का पीछा है। इससे पहले 2002 में भारत ने इंग्लैंड में 326 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अधिकतम सफल चेज      
329 आयरलैंड, रॉज बाउल, 2020*
326 भारत,लॉर्ड्स, 2002
322 श्रीलंका, लीड्स, 2006
317 भारत, द ओवल, 2007

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए 44 रन तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए, लेकिन इयोन मोर्गन ने इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। मोर्गन ने मात्र 84 गेंदों में 15 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 106 रन ठोके। मोर्गन का 239वें वनडे में यह 14 वां शतक था।  मोर्गन ने बेंटन के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन की जबरदस्त साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मोर्गन चौथे बल्लेबाज के रूप में 190 के स्कोर पर आउट हुए। बेंटन पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 202 के स्कोर पर आउट हुए।  बेंटन ने 51 गेंदों पर 58 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।  

विली ने टॉम कुरैन के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। विली ने 42 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। कुरैन 54 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से क्रैग यंग ने 53 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोश लिटिल ने 62 रन पर दो विकेट और कर्टिस कैम्फर ने 68 रन पर दो विकेट लिए। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version