March 15, 2025

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत

kkkkk

मुंबई। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का एलिमिनेटर खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 47 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. WPL 2025 के फाइनल में अब मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा.

मुंबई इंडियंस WPL 2025 के फाइनल में
मैच में गुजरात टाइटन्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए (213/4) का विशाल स्कोर खड़ा. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट ने 77-77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 12 गेंद में 36 रनों की तूफानी पारी पारी खेली.

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 214 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 19.2 ओवर में 166 के स्कोर पर सिमट गई और 47 रनों से मैच हार गई. गुजरात की ओर से सलामी बैटर डैनियल गिब्सन (34) टॉप स्कोरर रहीं. फ़ोबे लिचफ़ील्ड (31) और भारती फुलमाली (30) ने आखिरी ओवरों में संघर्ष किया. लेकिन उनकी यह पारियां गुजरात की टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुईं.

हेली मैथ्यूज रहीं जीत की हीरो
मुंबई इंडियंस की एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स पर इस शानदार जीत की हीरो स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज रहीं. मैथ्यूज ने पहले 50 गेंद में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने 3.2 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस अहम मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

दिल्ली कैपिटल्स से होगा महामुकाबला
महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में अब मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला शनिवार, 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. दिल्ली की नजरें इस बार कोई गलती न करते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम करने पर होंगी.

error: Content is protected !!