January 28, 2025

Sanju Samson Century : संजू सैमसन ने शतक से तोड़े रिकॉर्ड, रोहित-सूर्या भी जो नहीं कर सके, किया वो कमाल

SANJU

लंबे समय तक टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे और लगातार मौकों की उम्मीद में निराश होते रहे संजू सैमसन अब अपनी जगह पक्की करते दिख रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कई खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से ब्रेक दिए जाने के कारण संजू को जो मौका मिला है, उसका वो जबरदस्त फायदा उठा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कमाल दिखाने के बाद अब संजू ने साउथ अफ्रीका में भी धमाकेदार आगाज किया है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू ने एक हैरतअंगेज पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. डरबन में खेले जा रहे इस मुकाबले में शतक के दम पर संजू ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बना दिए.

रोहित-सूर्या के रिकॉर्ड भी हुए ध्वस्त
संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमा दिया. इस तरह वो टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा शतक जमाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले रोहित शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (4) और केएल राहुल (2) ये कमाल कर चुके हैं.
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले ही टी20 मैच में भी शतक जमाया था. इस तरह लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए.
खास बात ये है कि संजू ने ये शतक सिर्फ 47 बॉल में पूरा किया, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज शतक है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (55 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.
यही नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 शतक जमाने वाले संजू चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को ये उपलब्धि हासिल हुई थी.
संजू ने अपनी इस पारी में 10 छक्के लगाए और इस तरह रोहित की बराबरी भी की. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में अपनी शतकीय पारी में 10 छक्के जमाए थे, जो भारतीय रिकॉर्ड है.
इसके अलावा संजू ने दूसरी पारी टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर की ओर से सबसे ज्यादा बार है.
टी20 इंटरनेशनल में किसी भी फुल मेंबर टीम यानि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों में से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब संजू के नाम हो गया है. किसी भी अन्य फुल मेंबर टीम के विकेटकीपर ने इस फॉर्मेट में 2 शतक नहीं लगाए हैं.
लगातार दो T20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन का भारतीय रिकॉर्ड भी अब संजू के नाम हो गया है. उन्होंने कुल 2018 रन (107, 111) बनाते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (181) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!