December 23, 2024

VIDEO – Shubman Gill : पहले किया डांस, फिर लिया चांस, शुभमन गिल के कैच ने तो मैच में वेस्टइंडीज को समेट ही दिया!

SHUBHMAN1

डॉमिनिका। दौरा वेस्टइंडीज का हो तो कैरेबियाई धुन कैलिप्सो का दिलो-दिमाग में आना और छाना लाजमी है. वहां के मैदानों में मैच के दौरान इस धुन का बजना आम बात है. कुछ ऐसा ही डॉमिनिका में भी हुआ, जिसने शुभमन गिल को थिरकने को मजबूर कर दिया. उन्होंने जबरदस्त डांस किया लेकिन जो उस डांस के बाद एक चांस लेकर कैच पकड़ा, उससे तो वेस्टइंडीज की पहली पारी का ही अंत हो गया.

डॉमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. जिसमें सबसे आखिरी विकेट उस बल्लेबाज का रहा, जिसका कैच शुभमन गिल ने लपका. गिल ने जोमेल वारिकन का कैच लपका, जो इस मैच में 13 गेंदों का सामना कर सिर्फ 1 रन बना सके.

शुभमन गिल ने बीच मैदान किया जोरदार डांस
शुभमन गिल के कैच पर आएं, उससे पहले आपको दिखाते हैं उनका डांस, जो उन्होंने मैच में वेस्टइंडीज की पारी का 63वां ओवर खत्म होने के बाद किया. ये ओवर अभी खत्म ही हुआ था कि तभी गिल मैदान में बज रहे धुन पर सरेआम डांस करते दिखे.

भारतीय क्रिकेट में गिल में विराट कोहली का अक्स देखा जा रहा है. डॉमिनिका में गिल ने जो किया उसमें भी विराट कोहली वाला ही अंदाज था. विराट को भी कई बार बीच मैदान ऐसे ही डांस करते देखा गया है. और अब वही गिल कर रहे हैं.

गिल ने लपका जबरदस्त कैच, 2 बातें हो गईं
गिल का डांस देखने के बाद अब जरा उनके लिए उस चांस पर भी गौर कीजिए, जो कैच में तब्दील हो गया और उसी के साथ दो बड़ी चीजें हुईं. सबसे पहले तो ये जान लीजिए की गिल ने कैच पकड़ा कहां पर? गिल ने वारिकन का कैच शॉर्ट लेग पर लपका, जिसे लपकने के लिए उन्होंने लंबा डाइव लगाया. पहली नजर में कैच डाउटफुल लगा. ना गेंदबाज को यकीन. ना पकड़ने वाले फील्डर यानी कि गिल को. ऐसे में फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, जिन्होंने उसे तीन अलग-अलग कैमरों के एंगल से देखा, तब जाकर ये कन्फर्म हुआ कि वो क्लीन कैच था.

गिल के इस कैच के साथ वेस्टइंडीज की पहली पारी का भी डॉमिनिका टेस्ट में अंत हो गया. ये तो एक बात हुई. दूसरी बड़ी बात ये हुई कि उनके पकड़े इस कैच के साथ अश्विन के 5 विकेट भी पूरे हो गए. अश्विन के टेस्ट करियर में ये 33वीं बार था, जब उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

error: Content is protected !!