December 23, 2024

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज की कार से बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

kushal mend

नई दिल्ली।  श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  कोलंबो के पानाडुरा इलाके में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के इस स्टार बल्लेबाज की कार से टकराकर 74 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बल्लेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। 


यह एक्सीडेंट रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे पुंडासा में हुआ, जहां साइकिल पर चल रहे 74 वर्ष के बुजुर्ग को मेंडिस की कार ने टक्कर मार दी. इसके कुछ समय बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई. श्रीलंका की नॉर्दन पुलिस के स्पोक्सपर्सन एसएसपी जालिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्ठी की है। 


मेंडिस श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट और 76 वनडे खेल चुके हैं और टीम का नियमित हिस्सा हैं. लॉकडाउन से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा थे और फिलहाल टीम के ट्रेनिंग का भी हिस्सा हैं. वह भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी चुने गए थे, लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट रद्द कर दिया. उन्होंने 44 टेस्ट में 37 की औसत से 2995 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 84.7 की औसत से 2167 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 टी20 मैच खेले हैं और 18.6 की औसत से 484 रन बनाए हैं। 

error: Content is protected !!