January 13, 2025

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में ये खिलाड़ी बना कप्तान, वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम

team-india-new-squad

नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। जहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम के नए टी20 कप्तान होंगे, लेकिन वह टीम का हिस्सा तो है मगर कप्तानी उनके हाथों में नहीं है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
टी20 टीम: सूर्यकुमार (कप्तान), गिल (उपकप्तान), जयसवाल, रिंकू, रियान, पंत (WK), संजू (WK), हार्दिक, दुबे, अक्षर पटेल, सुंदर, बिश्नोई, अर्शदीप, खलील, सिराज।

वनडे टीम: रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), कोहली, राहुल (विकेटकीपर), पंत (विकेटकीपर), अय्यर, दुबे, कुलदीप, सिराज, सुंदर, अर्शदीप, रियान, अक्षर, खलील, हर्षित राणा।

error: Content is protected !!