November 24, 2024

आज है भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर का जन्मदिन

नई दिल्ली।  आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर के नाम से पुकारे जाने वाले सुनील गावस्कर का जन्म हुआ था।  इनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावसकर है।  दुनिया के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार गावसकर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। 

गावसकर ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को धूल चटाई थी. जिसके बाद से उनकी बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर दुनिया भर में उनके फैंस बने थे. गावसकर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और मजबूत तकनीक के दम पर बेखौफ होकर किया. उनकी एकाग्रता और तकनीक का कोई सानी नहीं था। 

यह साल 1970-71 था जब गावसकर ने वेस्टइंडीज में अपने करियर की शुरुआत की. 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 सेंचुरी लगाईं. जिससे सुनील गावास्कार के साल की शुरूआत हुई. वहीं उन्होंने उस सीरीज में 774 रन बनाए जिसमें उनका औसत 154 का रहा. वेस्टइंडीज में उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले. 7 शतक लगाए और औसत रहा 70 का। 

बता दें कि इसके उलट इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 38 का रहा. किसी भी देश के खिलाफ ये उनका सबसे कम बल्लेबाजी औसत है.गावसकर ने भारत के लिए 34 टेस्ट शतक लगाए हैं वहीं अपने समय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने को लेकर भी इनका नाम मश्हूर था. उनके द्वारा खेले गए सभी टेस्ट मैचों में जिसमें उन्होंने शतक लगाए उसमें 22 मैच ड्रॉ रहे. उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक के रेकॉर्ड को भी तोड़ा था। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version