April 1, 2025

Tokyo Olympics 2020 : Mirabai Chanu ने रच दिया इतिहास, वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को मेडल

vsfqyceez1uqi2hcdh7g
FacebookTwitterWhatsappInstagram

टोक्यो।  पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भारी झटका झेलने के बाद, भारत की स्टार भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला -49 किग्रा स्पर्धा में भारत का पहला रजत पदक जीता.

दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी मीरा ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास निर्णायक में 110 किग्रा को सफलतापूर्वक उठाया. मीराबाई के इस प्रदर्शन के बाद भारत का कम से कम एक सिल्वर मेडल तय हुआ

इस मणिपुर की तेज तर्रार खिलाड़ी ने भारत को एक गौरव का पल दिया. इससे पहले 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तल में कांस्य पदक जीता था.

उनका सर्वश्रेष्ठ स्नैच 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क के 115 किग्रा में आया.

मीरा बाई की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री ने उनको बधाई दी.

उन्होंने कहा, “इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था. मीरा बाई आपको मुबारक हो. आपकी सफलता सभी भारतीय को प्रोत्साहित करेगी.”

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version