VIDEO – IPL 2023 में टूट गए सभी रिकॉर्ड : 17.25 करोड़ का पैसा वसूल परफॉर्मेंस, मुंबई के काम की पारी, कैमरन ग्रीन ने जमाया पहला शतक
मुंबई। आईपीएल 2023 के 69 लीग मुकाबले पूरे हो चुके हैं और आखिरी मुकाबला अब आरसीबी व गुजरात टाइटंस के बीच जारी है। इस सीजन सभी रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। कई मायनों में यह सीजन अभी तक ऐतिहासिक साबित हुआ है। मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। यह इस सीजन का 9वां शतक था इससे पहले आठ खिलाड़ी और इस सीजन शतक लगा चुके थे।
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙧𝙚𝙚𝙣!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
How good was that knock in the chase 🙌
Relive that 💯 moment here 🔽 #TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/ZugNklUFKI
अगर एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो आईपीएल का मौजूदा सीजन टॉप पर पहुंच गया है। आईपीएल 2022 यानी पिछले सीजन में 8 शतक लगे थे। लेकिन इस सीजन ने पांच मैच (चार प्लेऑफ) बाकी रहते हुए सभी सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस सीजन 9 शतक लग चुके हैं। इस मामले में यह सीजन टॉप पर है।