November 29, 2024

वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. तीसरे वनडे में 23वां रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली ने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.

विराट कोहली ने महज 242 पारियों में वनडे क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए हैं. इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में वनडे क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए थे. सचिन तेंदुलकर की तुलना में विराट कोहली 58 पारी जल्दी ही इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

विराट कोहली के अलावा सिर्फ पांच बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जयसूर्या, कुमार संगाकारा, रिकी पोटिंग और महेला जयवर्धने ही वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

विराट कोहली के नाम हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन (175 पारियों में), 9000 रन (194 पारियों में), 10000 रन (205 पारियों में) और 11000 रन (222 पारियों में) पूरे करने का रिकॉर्ड है.


बेहद शानदार है वनडे करियर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने अब तक 250 मैचों में 59.29 के औसत से 11977 रन बनाए हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 43 शतक और 59 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. सचिन के नाम 49 शतक हैं और विराट कोहली के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है.  

error: Content is protected !!
Exit mobile version