विनेश फोगाट ने कटाया पेरिस ओलंपिक का टिकट तो पिता महाबीर बोले – चले हुए कारतूस नहीं…हीरा है मेरी बेटी; बृजभूषण पर भी बरसे…
चरखी दादरी। हरियाणा की चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. विनेश के ओलंपिक का टिकट कटाने पर अब पिता महाबीर फोगाट ने भी प्रतिक्रिया दी. साथ भाजपा सांसद और पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhusan Sharan Singh) पर तीखा हमला बोला.
द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महाबीर फोगाट ने अंतर्राष्ट्रीय रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर प्रतिक्रिया देते हुए जहां डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रधान ब्रजभूषण पर कटाक्ष किया. वहीं, कहा कि चोट के खामियाजे का भुगतान विनेश बेटी पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतकर पूरा करेगी.
महाबीर ने कहा कि बृजभूषण ने रेसलरों के साथ अन्याय किया. वहीं, बेटियों ने भी साबित कर दिया कि वे चले हुए कारतूस नहीं है. बेटी विनेश हीरा है और तीसरी बार उसने ओलंपिक क्वालिफाई कर रिकार्ड बनाया है. अब बेटी विनेश पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
द्रोणाचार्य अवार्डी और बलाली निवासी दंगल गर्ल बहनों के पिता महाबीर फोगाट ने रविवार को अपने अखाड़ा में खेल प्रेमियों के साथ चर्चा करने के बाद मीडिया से बात की. महाबीर पहलवान ने कहा कि बृजभूषण सिंह ने महिला रेसलरों के आंदोलन के दौरान चले हुए कारतूस बताया था. आज उन्हीं बेटियों ने ओलंपिक क्वालिफाई साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं.
महाबीर फोगाट ने कहा कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है और बेटियों को न्याय मिलेगा. गीता-बबीता की तरह विनेश भी अब ओलंपिक अपना दम दिखाते हुए गोल्ड पर कब्जा करके नया रिकार्ड बनाएगी. परिवार की बेटी विनेश के ओलंपिक क्वालीफाई होने पर परिवार और देश में खुशी का माहौल है.बता दें कि विनेश फोगाट लगातार केंद्र सरकार और बृजभूषण सिंह पर निशाना साध रही थी. साक्षी मलिक की तरह इन्होंने भी महिला पहलवानों से छेड़छाड़ के आरोप भाजपा सांसद पर लगाए थे.