महिला टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड : सोफी सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर, 36 बॉल में 100 रन बनाए
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डेवाइन ने टी-20 में 36 बॉल पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज की डायंड्रा डॉटिन ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। वहीं, 2018 में ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट से खेलते हुए 42 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।
सोफी घरेलू टूर्नामेंट सुपर स्मैश में वेलिंग्टन ब्लेज टीम की कप्तान हैं। उन्होंने ओटागो स्पार्क्स के खिलाफ 38 बॉल पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और इतने ही चौके जड़े। उन्होंने अपने पहले 50 रन 21 बॉल और बाद के 50 रन 14 गेंदों पर पूरे किए। ओटागो ने 129 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलिंगटन ने 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।
टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड गेल के नाम
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 IPL में 30 बॉल पर शतक जड़ा था। तब गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 बॉल पर 175 रन की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड में सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाली प्लेयर भी बनीं सोफी
सोफी न्यूजीलैंड में सबसे तेज टी-20 शतक (महिला-पुरुष) लगाने वाली प्लेयर भी बन गई हैं। उन्होंने हमवतन पुरुष टीम के टिम सेफर्ट को पीछे छोड़ दिया। टिम ने 2017 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए ऑकलैंड के खिलाफ माउंट माउनगुई में 40 बॉल पर शतक जड़ा था।
डेवाइन का यह वुमन्स सुपर स्मैश टूर्नामेंट का तीसरा हाईएस्ट स्कोर भी रहा। इससे पहले 2013/14 में सारा मैक्ग्लाशन ने ऑकलैंड हार्ट्स से खेलते हुए 131* रन बनाए थे। इसके बाद डेवाइन के दो हाईएस्ट स्कोर हैं।
मैच से पहले नर्वस थीं डेवाइन
शतक लगाने के बाद डेवाइन ने कहा, ‘मैं मैच से पहले नर्वस थी। जब भी आप लंबे ब्रेक से वापस आते हो तो यह शंका रहती है कि आप वापसी कर पाएंगे या नहीं। मैदान पर समय बिताकर अच्छा लगा। मेरे लिए यह शतक स्मार्ट क्रिकेट खेलने जैसा था। मुझे पता था कि शॉट कहां खेलना है। मैदान पर अच्छे शॉट्स लगाकर मजा आया।
गेंद लगने से चोटिल हुई लड़की से भी मिलीं डेवाइन
खेल खत्म होने के बाद डेवाइन दर्शकों के बीच जाकर एक लड़की से बातचीत भी की। दरअसल डेवाइन की एक सिक्स स्टैंड में बैठी एक लड़की को जाकर लगी थी। हालांकि, लड़की की चोट गंभीर नहीं थी। इसके बाद डेवाइन जाकर उनसे मिलीं।
सोफी ने 108 वनडे और 94 इंटरनेशनल टी-20 खेले
ऑलराउंडर सोफी ने न्यूजीलैंड के लिए 108 वनडे और 94 इंटरनेशनल टी-20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में अब तक 31.66 की औसत से 2660 रन बनाए, जबकि टी-20 में सोफी के नाम 30.97 की औसत से 2447 रन दर्ज हैं।