December 24, 2024

Wrestlers Protest : साक्षी मलिक का बड़ा बयान- एशियाई खेलों में तब तक भाग नहीं लेंगे जब तक सभी मुद्दे नहीं सुलझ जाते

WRESHLER

FILE PHOTO

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का हल्ला बोल जारी है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. इस बीच साक्षी मलिक (Sakshi Malik) का बड़ा बयान सामने आया है. साक्षी मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा.’ साक्षी मलिक ने आगे कहा कि आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं हैं कि हम हर दिन किस मानसिक रूप से गुजर रहे हैं.

इस बीच हरियाणा के सोनीपत में आज शनिवार को इस मुद्दे पर महापंचायत होनी है. इस मौके पर सोनीपत महापंचायत स्थल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे. जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे.
देखें Video:

error: Content is protected !!