November 24, 2024

CG – विशेष : आर्थिक समृद्धि का आधार बना गौठान; परिवार में आई खुशहाली, गोधन की बिक्री से हुई आमदनी ने पलटी पशुपालकों की तकदीर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लागू गोधन न्याय योजना राज्य के पशुपालकों और कृषकों के साथ सामाज के सभी वर्गों के लिए हर तरह से उपयोगी और फायदेमंद साबित हो रही है. राज्य सरकार के द्वारा भारतीय समाज में प्राचीन समय से चले आ रहे पशुधन के महत्व और उपयोगिता को पुर्नस्थापित कर पशुपालन के कार्य और व्यावसाय को लाभकारी बनाने के लिए शुरू की गई ये योजना वास्तव में इस कार्य से जुड़े लोगों के लिए कामधेनू साबित हो रही है.

राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप बालोद जिले के कृषकों और पशुपालको की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ये योजना मददगार साबित हो रही है. गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर बिक्री से समय पर मिलने वाली राशि के कारण पारिवारिक स्थिति में लगातार सुधार होने से ये योजना बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के पशुपालक हितेश्वर कुमार यादव के आर्थिक समृद्धि का आधार बन गई है. इस योजना के फलस्वरूप उन्हें हो रहे लाभ और अपने पारिवारिक स्थिति में हो रहे सुधार के संबंध हितेश्वर कहते हैं कि वे अत्यन्त साधारण कृषक परिवार से संबंधं रखतें है. उन्होंने बताया कि वे उनका परिवार अपनी थोड़ी बहुत पैतृक जमीन से खेती-बाड़ी और मेहनत मजदूरी के साथ पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनके परिवार के पास 10 देसी गाय और 4 भैंस हैं, जिनका दूध निकालकर बेचने का कार्य भी वे करते हैं. लेकिन दूध व्यवसाय से उन्हें कोई खास आमदानी नहीं हो पाती थी.

पढ़ाई, इलाज और नेक काम में लगा रहे राशि

हितेश्वर कहते हैं कि इस दौरान वर्ष 2020-21 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया. योजना के शुरू होने के तत्काल बाद मैं और मेरे परिवार ने गोबर इकट्ठा कर डुडिया गौठान में बेचने का काम शुरू किया. उन्होंने बताया कि अब तक वे 222 क्विंटल गोबर 44 हजार 400 रुपये की आमदानी प्राप्त कर चुके हैं. हितेश्वर ने बताया कि गोबर बिक्री से समय पर राशि मिलने से उनके लिए आय का भी स्थायी स्त्रोत बन गया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने गोबर बिक्री से प्राप्त राशि से उन्नत नस्ल के एक गाय की खरीदी कर अपने दुग्ध व्यवसाय को विस्तार करने का कार्य किया है. इस उत्तम नस्ल की गाय से मुझे हर दिन अतिरिक्त आमदानी हो रही है. इस तरह से ये योजना उनके पैतृक पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय को विस्तारित करने में भी मददगार साबित हो रही है. इसके अलावा गोबर बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, ईलाज और अन्य जरूरी कार्यों में कर रहें हैं.

आर्थिक समृद्धि का आधार

हितेश्वर कुमार यादव ने बताया कि राज्य शासन की ओर से शुरू की गई इस योजना के पहले मैंने और मेरे परिवार ने कभी कल्पना नहीं की थी कि गोबर बिक्री से भी हमें राशि प्राप्त होगी और गोबर बिक्री का कार्य हमारे परिवार का आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वास्तव में जमीन से जुड़ें इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंम्भ कर गौमाता और उनकी सेवा से जुड़े लोगों का सम्मान करने का कार्य किया है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के कारण ये योजना आज सही मायने में हम जैसे अनेक पशुपालकों के लिए मददगार साबित हो कर हमारे आर्थिक समृद्धि का आधार बन गई है. उन्होंने राज्य में इस योजना को लागू कर इनके बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version